जाम को लेकर भड़के बीजेपी नगर अध्यक्ष प्रभात साहू, ग्वारीघाट थाना प्रभारी को लगाई फटकार
जबलपुर, यशभारत। ग्वारीघाट की यातायात व्यवस्था को लेकर भाजपा नगर अध्यक्ष प्रभात साहू ने थाना प्रभारी की जमकर खैर खबर ले ली। दरअसल हुआ यूं कि रोजाना की तरह नगर अध्यक्ष प्रभात साहू ग्वारीघाट नर्मदा दर्शन को करने पहंुचे थे। लेकिन वहां की यातायात व्यवस्था को लेकर नगर अध्यक्ष बहुत नाराज हुए। उन्होंने ग्वारीघाट थाना प्रभारी को मौके पर बुलाकर जाम अलग कराने को कहा परंतु थाना प्रभारी ने यह कहकर बात टाल दी कि वह होते कौन है जो जाम को अलग करने को बोल रहे हैं। इस नगर अध्यक्ष प्रभात साहू उखड़ गए और उन्होंने ने पूरे मामले की जानकारी पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों को दी।
भीड़ जमा हो गई, थाना प्रभारी ने गलती नहीं की स्वीकार
भाजपा नगर अध्यक्ष प्रभात साहू ग्वारीघाट क्षेत्र की यातायात व्यवस्था को लेकर थाना प्रभारी को डांटते रहे परंतु थाना प्रभारी ने अपनी गलती मानने की वजाए। नगर अध्यक्ष से बहस करना शुरू कर दी है। जिसके बाद नगर अध्यक्ष नाराज हुए और उन्होंने एडीशनल एसपी समर वर्मा को फोन पर सूचना दी। नगर अध्यक्ष और थाना प्रभारी के बीच हो रही बहस को लेकर मौके पर एडीशनल एसपी समर वर्मा और अन्य उच्चाधिकारी पहंुचे और थाना प्रभारी को डांटते हुए दोबारा से यातायात व्यवस्था बिगड़े न इसका ध्यान रखने को कहा।