भोपाल में हुए कार एक्सीडेंट में विदिशा से BJP के पूर्व जिलाध्यक्ष के बेटे-दामाद की मौत हो गई। BJP नेता के दामाद दिल्ली में अमेजन कंपनी में डेवलपर थे। उन्होंने घर पर बच्ची का बर्थडे सेलिब्रेट किया। इसके बाद होटल में साले और दोस्त के साथ जाकर खाना खाया। लौटते वक्त लिंक रोड-1 पर हादसा हो गया। कार शिवाजी महाराज चौराहे की रोटरी से टकराकर पलट गई। एयरबैग भी खुले, लेकिन टक्कर इतनी तेज थी कि एयरबैग फट गए। कार की पिछली सीट पर बैठा युवक घायल हुआ है।
घटनास्थल के पास स्पीड ब्रेकर के आकार का नाले का स्लैब बना हुआ है। यह रोड से करीब 10 इंच ऊंचा है। ओवरस्पीड कार इसी ब्रेकर से अनियंत्रित होकर हवा में 3 फीट उछली और सीधा चौरहे की रोटरी से टकरा गई। इसके बाद 15 फीट तक घिसटते हुए ड्राइवर की साइड पर ट्रैफिक आइलैंड से टकराकर पलट गई।
कुरवाई (विदिशा) निवासी दिनेश सोनी BJP के पूर्व जिलाध्यक्ष हैं। उनके बेटे सौरभ सोनी (30) मैरिज गार्डन के मालिक थे। शुक्रवार को सौरभ सेकंड स्टॉप तुलसी नगर (भोपाल) में रहने वाले जीजा मोहित नरेकर (32) के घर भांजी का बर्थडे सेलिब्रेट करने आए थे। घर पर बर्थडे सेलिब्रेट करने के बाद जीजा-साले अपने दोस्त रवि वर्मा के साथ इमामी गेट स्थित जमील होटल में खाना खाने पहुंचे।
शुक्रवार रात 12 बजे तीनों टीटी नगर से घर के लिए रवाना हुए। शिवाजी महाराज चौराहे के पास पहुंचे ही थे कि उनकी कार नाले के स्लैब से उछलकर सीधे रोटरी से टकराते हुए पलट गई। 15 मिनट तक तीनों कार में तड़पते रहे। राहगीर उन्हें जेपी अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने जीजा-साले को मृत घोषित कर दिया।