जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

वन विभाग की बड़ी सफलताः जबलपुर महानद्दा में कट रही थी मंडला की सागौन लकड़ी

टाल के मालिक और एक अन्य आरोपी पर प्रकरण दर्ज

जबलपुर, यशभारत। वन विभाग ने एक बार फिर अवैध लकड़ी का कारोबार करने वाले अपराधियों पर शिकंजा कसा है। जबलपुर महानद्दा के एक टाल में मंडला से लाई गई सागौन लकड़ी को काटा जा रहा था जिसकी सूचना वनविभाग के रेंजर अपूर्व शर्मा को लगी तो उन्होंने टीम के साथ मौके पर पहंुचकर दबिश देते हुए पूछताछ की तो टाल मालिक और लकड़ी कटवाने पहंुचा व्यक्ति सही जवाब नहीं दे सकें। वनविभाग ने दोनों व्यक्तियों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दरअसल रोज की तरह वन विभाग की टीम सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात गश्त कर रही थी। टीम जैसे ही महानद्दा पहुंची जहां पर की लकड़ी के बहुत टाल है। रात को जैसे ही वन विभाग के डिप्टी रेंजर दशरथ सिंह ठाकुर, वनरक्षक उत्कर्ष मिश्रा, प्राची शर्मा और हेमवती पत्ता वहां से गुजर रहे थे, तभी करीब रात 1 बजे आरा मशीन की आवाज सुनाई दी। वन विभाग को संदेह हुआ तो टाल के अंदर गए जहां पर कि आरा मशीन में सागौन लकड़ी की चिराई चल रही थी। वन विभाग की टीम को देखते ही गाड़ी मालिक और मौके पर मौजूद कर्मचारी फरार हो गए। रेंजर अपूर्व शर्मा की टीम ने गाड़ी और उसमें रखी सागौन को जब्त कर लिया है। साथ ही आरा मशीन का चक्का निकालकर उसे सील किया गया।

जबलपुर रेंजर अपूर्व शर्मा ने बताया कि रात को जब डिप्टी रेंजर के साथ वनकर्मी गश्त कर रहे थे, उसी दौरान महानद्दा के पास पटेल आरा मशीन टाल से मशीन के चलने की आवाज सुनाई दी। डिप्टी रेंजर दशरथ सिंह ठाकुर ने तुरंत ही इसकी जानकारी रेंजर को दी। मौके पर रेंजर अपूर्व शर्मा ने पहुंचकर देखा तो गाड़ी में करीब ढाई लाख रुपए की अवैध सागौन की लकड़ी लोड थी। वन विभाग को देखते ही वहां पर मौजूद चार से पांच लोग फरार हो गए। रेंजर ने जब पता किया तो जानकारी मिली की टाल किसी पटेल की है। मौके पर टाल मालिक को बुलाया गया, जिसने कि अवैध सागौन को लेकर अनभिज्ञता जाहिर की।

वन विभाग की टीम ने पटेल आरा मशीन टाल को सील कर दिया है। मौके पर एक मिनी लोड वाहन भी मिला है,जिसमें कि अवैध सागौन की लकड़ी रखी हुई थी। वन विभाग ने उसे भी जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। रेंजर के मुताबिक मदन मोहन का महानद्दा इलाके में कई लकड़ी के टाल है, जहां पर कि आए दिन आसपास के जंगल से अवैध रूप से सागौन की लकड़ी को लाकर खपाया जाता है। फिलहाल पटेल आरा मशीन संचालक के खिलाफ अवैध रूप से सागौन लकड़ी का उपयोग करने को लेकर कार्रवाई की जा रही है

Related Articles

Back to top button