ग्वालियर | क्रिकेट बोर्ड के उपाध्यक्ष महानआर्यमन सिंधिया की मेहनत रंग ले आई है । लगभग एक दशक से भी अधिक लम्बा इंतज़ार अब ख़त्म होने जा रहा है , बीसीसीआई द्वारा एक नोटिफ़िकेशन जारी किया गया है । इस नोटिफ़िकेशन में इंडिया बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाला आगामी 6 अक्तूबर का मैच जो पहले धर्मशाला में होने वाला था उसे अब ग्वालियर में किया जा रहा है ।
एमपीएल से पड़ी थी नींव
महानआर्यमन की कोशिशों से मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा टी 20 क्रिकेट लीग एमपीएल का आयोजन ग्वालियर में किया गया था । इसके लोकार्पण कार्यक्रम में बीसीसीआई अध्यक्ष जय शाह व कपिल देव भी आए थे । उसी समय महानआर्यमन सिंधिया ने ग्वालियर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच कराने की माँग की थी और आज एमपीएल के आयोजन के लगभग 40 दिनों बाद ही बीसीसीआई से पहला अंतरराष्ट्रीय मैच की घोषणा हो गई है ।
महानआर्यमन सिंधिया ने किया जय शाह का धन्यवाद
महानआर्यमन सिंधिया ने अपने इन्स्टग्रैम अकाउंट के माध्यम से स्टोरी लगाकर ग्वालियर में मैच कराने के लिए जय शाह का धन्यवाद किया है ।