मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही : जबलपुर में सेवानिवृत्त हो चुकी व्याख्याता को बना दिया प्रिंसिपल
मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग में एक बड़ी लापरवाही सामने आई है दरअसल ऐसी शिक्षिका को पदोन्नति प्रदान की गई है जो कुछ माह पहले ही सेवानिवृत्त हो चुकी है यह मामला जबलपुर के मॉडल हाई स्कूल में पदस्थ शिक्षिका का सामने आया है। पदोन्नति के जारी आदेश के बाद सोशल मीडिया में स्कूल शिक्षा विभाग की लापरवाही को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं।
जानकारी के अनुसार पंडित लज्जा शंकर झा में पदस्थ व्याख्याता सरिता शुक्ला के नाम से एक पदोन्नति आदेश जारी हुआ है जिसमें उन्हें गाड़ाघाट का प्रिंसिपल नियुक्त किया गया है लेकिन जानकर हैरानी होगी कि उक्त व्याख्याता का 2 माह पूर्व ही रिटायरमेंट हो चुका है। पदोन्नति का आदेश जब संबंधित व्याख्याता के पास पहुंचा तो वह भी हैरान हो गई और तत्काल इस संबंध में जिले के अधिकारियों को सूचित किया और स्कूल शिक्षा विभाग को भी एक पत्र जारी कर बताया कि वह सेवानिवृत्त हो चुकी है।