जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य

लोक निर्माण विभाग में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी: 20 इंजीनियरों के तबादले,

4 सहायक यंत्री बने प्रभारी अधीक्षण यंत्री

भोपाल। मध्यप्रदेश लोक निर्माण विभाग (PWD) ने बुधवार को प्रदेश भर के 20 इंजीनियरों के तबादला आदेश जारी किए। इन तबादलों को प्रशासनिक सर्जरी के तौर पर देखा जा रहा है, जहाँ एक ओर चार सहायक यंत्रियों को पदोन्नति देते हुए प्रभारी अधीक्षण यंत्री जैसे महत्वपूर्ण पदों की जिम्मेदारी सौंपी गई है, वहीं कुछ प्रभारी कार्यपालन यंत्रियों को उनके मूल पद सहायक यंत्री पर वापस भेज दिया गया है। यह फेरबदल भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, इंदौर, रीवा सहित कई जिलों और मंडलों में किया गया है।
विभाग द्वारा जारी सूची के अनुसार, जिन सहायक यंत्रियों को प्रभारी अधीक्षण यंत्री बनाया गया है, उनमें दिलीप बिगौनिया को शहडोल मंडल, वसीम खान को ग्वालियर मंडल, सुनील कौरव को लोक निर्माण मंडल क्रमांक-2 भोपाल और मयंक शुक्ला को राजधानी मंडल (भोपाल) में प्रभारी अधीक्षण यंत्री के तौर पर नई जिम्मेदारी दी गई है। ये अधिकारी पहले सहायक यंत्री स्तर पर कार्यरत थे और कुछ अतिरिक्त कार्यपालन यंत्री का प्रभार भी संभाल रहे थे।
तबादला सूची में कुछ अधिकारियों को उनके मूल पद पर वापस भेजा गया है। इनमें प्रभारी कार्यपालन यंत्री रहे विजय सिंह पटेल को लोक निर्माण संभाग क्रमांक-दो भोपाल से हटाकर सहायक यंत्री कार्यालय मुख्य अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग रीजन भोपाल पदस्थ किया गया है। इसी तरह, प्रभारी कार्यपालन यंत्री भवन संभाग बड़वानी रहीं आरती यादव को भी सहायक यंत्री कार्यालय मुख्य अभियंता रीजन इंदौर भेजा गया है।
इनके अलावा, कई अन्य इंजीनियरों की भी नई पदस्थापना की गई है। इनमें कार्यपालन यंत्री अजय आनंद लिखार को प्रमुख अभियंता कार्यालय से प्रभारी अधीक्षण यंत्री सेतु मंडल ग्वालियर और कार्यपालन यंत्री संजय डेहरिया को मुख्य अभियंता कार्यालय सागर से प्रभारी अधीक्षण यंत्री सिवनी मंडल पदस्थ किया गया है। प्रभारी कार्यपालन यंत्री शिवेंद्र सिंह का तबादला लोक निर्माण संभाग क्रमांक-एक जबलपुर से इसी संभाग के क्रमांक-दो में किया गया है। पवन प्रजापति को प्रभारी कार्यपालन यंत्री राष्ट्रीय राजमार्ग संभाग ग्वालियर और हर्षवर्धन सिंह मुवैल को प्रभारी कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण संभाग शाजापुर बनाया गया है।
सूची में एमके गुप्ता (प्रभारी कार्यपालन यंत्री भवन संभाग गुना), परमानंद पांडेय (प्रभारी कार्यपालन यंत्री सेतु संभाग इंदौर), हरिशंकर जायसवाल (प्रभारी कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण क्रमांक दो संभाग भोपाल), शंकरलाल (प्रभारी कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण राष्ट्रीय राजमार्ग संभाग जबलपुर), मनीष कुमार मरकाम (प्रभारी कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण संभाग भिंड), आदित्य सोनी (प्रभारी कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण संभाग दतिया), मोहन सिंह डेहरिया (प्रभारी कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण संभाग देवास), गया प्रसाद पटले (प्रभारी कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण संभाग क्रमांक एक जबलपुर) और आकाश खरे (प्रभारी कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण संभाग छिंदवाड़ा) सहित अन्य अधिकारी शामिल हैं, जिन्हें विभिन्न मंडलों और संभागों में नई जिम्मेदारियां दी गई हैं।
विभाग के कामकाज को बेहतर बनाने और लंबे समय से एक स्थान पर जमे अधिकारियों को स्थानांतरित करने के उद्देश्य से यह तबादले किए गए बताए जा रहे हैं। कुल 20 इंजीनियरों की इस तबादला सूची ने लोक निर्माण विभाग में हलचल मचा दी है।WhatsApp Image 2025 05 14 at 6.50.00 PM 2

 
WhatsApp Image 2025 05 14 at 6.50.00 PM 3WhatsApp Image 2025 05 14 at 6.50.00 PM 1

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Yashbharat App
Notifications Powered By Aplu