कटनी में बड़ा हादसा : स्कूटी के परखच्चे उड़े, महिला घायल……..पढ़ें पूरी खबर
कुठला थाने के समीप हुआ हादसा.....
कटनी, यशभारत। कुठला थाने के समीप आज सुबह 10 बजे मैहर से जबलपुर की ओर जा रही तेज रफ्तार कार ने एक स्कूटी में सीधी ठोकर मार दी। कार की ठोकर से स्कूटी के परखच्चे उड़ गए हालांकि स्कूटी चला रही महिला को इस घटना में गंभीर चोटें नहीं आई है। बताया जाता है कि राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे शहरी क्षेत्र में तेजी से हो रहे अतिक्रमण की वजह से आए दिन हादसे हो रहे हैं। बताया जाता है कि राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 7 में कुठला थाने से कुछ दूरी पर मौजूद नगर निगम के बस स्टॉप के आसपास लोगों ने टपरे रखकर कब्जा कर लिया है।
अवैध कब्जे के कारण यहां से होकर गुजरने वाले लोगों को आने वाले वाहनों का आभास नहीं हो पाता और इस तरह की घटनाएं हो जाती हैं। मंगलवार की सुबह लगभग 10 बजे स्कूटी से जा रही एक महिला को जबलपुर की ओर जा रही तेज रफ्तार कार क्रमांक एम पी 20 सीके 2730 ने ठोकर मार दी। हादसे में महिला स्कूटी से उछलकर दूर जा गिरी। महिला को शरीर में कई जगह पर मामूली चोटें आई हैं, लेकिन उसकी स्कूटी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। अतिक्रमण को हादसे की वजह बताते हुए स्थानीय लोगों ने नगर निगम प्रशासन से इस और ध्यान देने की अपील की है।