जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य

भोपाल में बिजली गुल होने से लिफ्ट में फंसा बेटा,जेनरेटर चलाने दौड़े पिता को लगा सदमा, हार्ट अटैक से मौत

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक 8 साल का बच्चा बिजली गुल (Power Cut in Bhopal) होने की वजह से लिफ्ट में फंस गया. सदमे में पिता की हार्ट अटैक से मौत हो गई. इससे इलाके में हड़कंप मच गया है. मामला मिसरोद थाना क्षेत्र के जाटखेड़ी की निरुपम रॉयल विला कॉलोनी की है.

पुलिस के अनुसार, ऋषिराज भटनागर का 8 साल का बेटा मंगलवार को एक लिफ्ट में खेलते हुए फंस गया था. इसकी जानकारी लगते ही पिता सदमे में आ गए और आनन-फानन जनरेटर चालू कराने दौड़े. गार्ड रूम की तरफ भागने के दौरान उनके सीने में तेज दर्ज हुआ और वह बेहोश होकर गिर पड़े. तीन मिनट बाद उनका बेटा लिफ्ट से बाहर आया, लेकिन तब तक पिता की हार्ट अटैक से मौत हो चुकी थी. रहवासी उन्हें फौरन अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया.

सदमे के बाद हार्ट अटैक! 

जानकारी के मुताबिक, बेटे को लिफ्ट में फंसा देख उनके पिता ऋषिराज घबरा गए. वह फौरन गार्ड रूम की ओर दौड़े ताकि जनरेटर चालू कराया जा सके. इसी बीच उन्हें तेज घबराहट हुई और वह बेहोश होकर वहीं गिर पड़े. आसपास के लोग उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी.

बता दें कि हादसे के लगभग तीन मिनट बाद कॉलोनी में बिजली बहाल हुई और लिफ्ट दोबारा चालू हो गई. इसके बाद देवांश बाहर निकल पाया. वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

 

 

प्रॉपर्टी का काम करते थे ऋषिराज

51 साल के ऋषिराज भटनागर जाटखेड़ी की निरूपम रॉयल फार्म विला कॉलोनी के में रहते थे. वे इंश्योरेंस और प्रॉपर्टी का काम करते थे. उनके परिवार में पत्नी, 2 बेटे हर्षित और देवांश थे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button