भोपालः 1.30 लाख की अवैध विदेशी शराब जब्त, मंत्रालय के पास से मुख्य आरोपी गिरफ्तार

भोपालः 1.30 लाख की अवैध विदेशी शराब जब्त, मंत्रालय के पास से मुख्य आरोपी गिरफ्तार
भोपाल , यशभारत। राजधानी की आबकारी विभाग ने पिपलानी क्षेत्र में छापा मारकर भारी मात्रा में विदेशी मीडियम एवं हाईरेंज की अवैध शराब जब्त की।
नियंत्रण कक्ष प्रभारी रामगोपाल भदौरिया ने बताया कि आबकारी टीम ने मुखबिर की सूचना पर 100 क्वाटर पिपलानी स्थित एक रिहायशी मकान पर दबिश दी। विधिवत तलाशी के दौरान, विभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी शराब के 11 कार्टूनों में रखी 99 बोतल (97.0 बल्क लीटर) अवैध मदिरा जब्त की गई। जब्त शराब की कीमत लगभग 1,30,500/- आंकी गई है।
छापेमारी के समय आरोपी मौके पर उपस्थित नहीं मिला। वृत्त उप निरीक्षक आबकारी चंदर सिंग और टीम ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी की तलाश की और कुछ ही समय बाद उसे मंत्रालय के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।
सहायक आबकारी आयुक्त वीरेंद्र धाकड़ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सुरेश पाटिल के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया है। आरोपी को आज रविवार को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। वही अवैध शराब के संग्रहण, परिवहन और विक्रय के विरुद्ध विभाग की यह कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।







