भोपाल आबकारी विभाग दो तस्करों को किया गिरफ्तार, 72 लीटर शराब जप्त

भोपाल आबकारी विभाग दो तस्करों को किया गिरफ्तार, 72 लीटर शराब जप्त
भोपाल,यशभारत। भोपाल आबकारी विभाग की टीम ने बाजपेयी नगर, ईदगाह हिल्स में आज सुबह भारी मात्रा में अवैध देशी शराब जब्त कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया करने में सफलता हासिल की हैं।
नियंत्रण कक्ष प्रभारी आर.जी.भदौरिया ने बताया कि आज सुबह टी.बी. हॉस्पिटल के पास, बाजपेयी नगर स्थित एक रिहायशी घर से 72 बल्क लीटर (400 पाव, 8 पेटियां) अवैध देशी मदिरा का जखीरा बरामद किया गया है। जब्त की गई शराब की अनुमानित कीमत लगभग तीस हजार रुपए हैं।
भदौरिया ने बताया कि आरोपी शराब तस्कर आशीष आत्मज बबलू बड़गुज़र और विशाल आत्मज देवकरण कनाड़े लंबे समय से शराब तस्करी का काम रहे हैं। जिनपर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) क, 34(2) और के के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया है।







