भोपालमध्य प्रदेश
कड़ाके की ठंड के चलते स्कूलों के समय में परिवर्तन, भोपाल जिला शिक्षा अधिकारी ने जारी किए निर्देश

कड़ाके की ठंड के चलते स्कूलों के समय में परिवर्तन, भोपाल जिला शिक्षा अधिकारी ने जारी किए निर्देश
भोपाल। कड़ाके की ठंड और शीत लहर से विद्यार्थियों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव को देखते हुए, जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) भोपाल ने स्कूलों के समय में परिवर्तन करने का आदेश जारी किया है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।
जारी आदेश के अनुसार, जिले के अंतर्गत आने वाले सभी शासकीय, अशासकीय, केन्द्रीय विद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय, आई.सी.एस.ई./सी.बी.एस.ई., अनुदान प्राप्त एवं जन सामान्य शालाओं का समय सुबह 9:30 बजे से पूर्व संचालित नहीं किया जा सकेगा।







