नर्मदा संरक्षण को लेकर भटौली के फर्नीचर क्लस्टर का विरोध, स्थानांतरण की मांग तेज
विवेक अवस्थी ने को पत्र लिखकर आग्रह किया

नर्मदा संरक्षण को लेकर भटौली के फर्नीचर क्लस्टर का विरोध, स्थानांतरण की मांग तेज
विवेक अवस्थी ने को पत्र लिखकर आग्रह किया
जबलपुर, यश भारत। जबलपुर के भटौली क्षेत्र में प्रस्तावित फर्नीचर क्लस्टर को लेकर स्थानीय लोगों में विरोध बढ़ता जा रहा है। नर्मदा नदी के किनारे स्थित इस क्षेत्र में फर्नीचर क्लस्टर बनने से पर्यावरण और नर्मदा जल की शुद्धता पर गंभीर असर पड़ने की आशंका जताई जा रही है। स्थानीय नागरिकों ने कलेक्टर से इस क्लस्टर को अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग की है।
भटौली क्षेत्र में प्रस्तावित फर्नीचर क्लस्टर को लेकर स्थानीय लोगों ने कड़ा विरोध जताया है। उनका कहना है कि फर्नीचर क्लस्टर बनने से लकड़ी कटाई से निकलने वाली डस्ट, इस्तेमाल होने वाले पानी का निस्तारण और भारी वाहनों से होने वाला प्रदूषण नर्मदा नदी को और अधिक प्रदूषित कर सकता है।
स्थानीय निवासी विवेक अवस्थी ने को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि नर्मदा नदी को प्रदूषण से बचाने के लिए इस परियोजना को भटौली से कहीं कलेक्टऔर स्थानांतरित किया जाए।नर्मदा हमारी जीवनरेखा है। पहले से ही शहर का गंदा पानी और अन्य प्रदूषक इसे नुकसान पहुंचा रहे हैं। अगर भटौली में फर्नीचर क्लस्टर बना तो स्थिति और खराब हो जाएगी। हम चाहते हैं कि प्रशासन इसे किसी और जगह शिफ्ट करे।