जिम्बाम्बे-पाकिस्तान मैच में सट्टेबाजीः सटोरिया कपिल खटवानी गिरफ्तार, 1 लाख 13 हजार 200 रूपये, 4 मोबाईल, एलईडी टीव्ही, सैटअप बाक्स जप्त
जबलपुर, यशभारत। जिम्बाम्बे-पाकिस्तान टी-20 वल्र्ड कप मैच में सट्टेबाजी कर रहे सटोरिया कपिल खटवानी को पुलिस ने घर से गिरफ्तार करते हुए 1 लाख 13 हजार 200 रूपये, 4 मोबाईल, एलईडी टीव्ही, सैटअप बाक्स जप्त किए हैं। पुलिस अधीक्षक जबलपुर द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (दक्षिण) संजय कुमार अग्रवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक गढा तुषार सिंह को सूचना की तस्दीक एवं सही पाये जाने पर कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किये जाने पर पतासाजी करते हुये योजनाबद्ध तरीके से कपिल खटवानी के घर पर थाना प्रभारी माढेाताल रीना पाण्डे के द्वारा थाना स्टाफ एवं क्राईम ब्रांच की टीम के साथ दबिश दी गयी, घर के अंदर एलईडी टीव्ही पर चल रहे जिम्बाम्बे-पाकिस्तान का मैच देखते हुये रूपयो का हारजीत का दांव लगवाते हुये कपिल खटवानी उम्र 45 वर्ष का मिला , 1 मोबाईल कॉलिंग पर कन्टीन्यू जुड़ा हुआ था जिसका स्पीकर ऑन था जिस पर लगातार रेट बोला जा रहा था, कब्जे से 4 मोबाईल एवं नगद 1 लाख 13 हजार 200 रूपये, एक एलईडी टीव्ही, 1 सैटअप बॉक्स, जप्त करते हुये कपिल खटवानी से पूछताछ की तो कपिल खटवानी ने सुमित जैन से क्रिकेट की लाईन लेकर सट्टा खिलाना स्वीकार किया। कपिल खटवानी एवं सुमित जैन के विरूद्ध धारा 4 क सट्टा एक्ट एवं 109 भादवि के तहत कार्यवाही करते हुये क्रिकेट के सट्टे की लाईन देने वाले सुमित जैन की तलाश जारी है।