बांदकपुर चौकी प्रभारी का ट्रेन से हाथ कटा, कॉन्स्टेबल गंभीर, जबलपुर के मेट्रो अस्पताल में चल रहा है इलाज
जबलपुर यश भारत .दमोह में चौकी प्रभारी और कॉन्स्टेबल ट्रेन की चपेट में आ गए। इसमें चौकी प्रभारी एएसआई राजेंद्र मिश्रा का हाथ कट गया। वहीं, कॉन्स्टेबल की हालत भी गंभीर है। चौकी प्रभारी को जबलपुर के मेट्रो अस्पताल में रिफर गया है। वहीं मामले को लेकर दमोह एसपी श्रुत कीर्ति सोमवंशी ने बताया कि यदि जबलपुर बेहतर इलाज नहीं होता, तो एयर एंबुलेंस से बड़े अस्पताल भेजा जाएगा।हादसा रविवार रात करीब 8 बजे बांदकपुर चौकी क्षेत्र में आने वाले रेलवे स्टेशन पर हुआ।रात में बिलासपुर-भोपाल ट्रेन से दो युवकों की गिरकर मौत हो गई। दमोह पुलिस को इसकी सूचना मिली। इस पर बांदकपुर चौकी प्रभारी राजेंद्र मिश्रा और आरक्षक के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने ट्रैक पर दोनों के शव उठाने का प्रयास किया। इसी दौरान वहां ट्रेन आ गई। दोनों को ट्रेन की टक्कर लग गई। हादसे में चौकी प्रभारी का हाथ कट गया। वहीं, आरक्षक भी घायल होकर बेहोश हो गया। सूचना पर दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया। हालत नाजुक होने पर राजेंद्र मिश्रा को जबलपुर में मेट्रो अस्पताल में रिफर किया गया है।
एयरलिफ्ट की तैयारी- प्राप्त जानकारी के अनुसार जबलपुर में यदि इलाज में किसी प्रकार की कमी रहेगी तो उन्हें तत्काल ही एयर एंबुलेंस से गुड़गांव शिफ्ट किया जाएगा। घटना की जानकारी लगते ही जिला अस्पताल में हजारों की तादाद में पुलिसकर्मी, पुलिस अधिकारी एवं नागरिकों के पहुंचने से काफी गहमा गहमी का माहौल रहा।