वकील पर पिस्टल तानकर गोली दागने का प्रयास , धनवंतरी नगर क्षेत्र में आधी रात को वारदात

जबलपुर,यश भारत। धनवंतरी नगर पुलिस चौकी क्षेत्रातंर्गत निवासरत् एक वकील पर आधी रात को एक अज्ञात नकाबपोश ने गोली मारने की कोशिश की, गनीमत रहीं कि पिस्टल से गोली निकली ही नहीं, वरना अप्रिय घटना घटित हो जाती। पूरी वारदात के घर में लगे सीसीटीव्ही कैमरे में कैद हो गई। वहीं शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।धनवंतरी नगर क्षेत्र में रहने वाले वकील रवि सिन्हा ने पुलिस को बताया कि बीती रात करीब डेढ़ बजे के लगभग वे घर पर थे। उसी समय किसी ने उनके घर के दरवाजे की घंटी बजायी। जिस पर उनकी मॉ ने ऊपर की बालकानी से झांककर पूछा कि कौन है तो नकाब पोश ने रवि को बाहर बुलाने के लिये कहा। जैसे ही रवि बालकनी पर पहुंचा तो आरोपी ने पिस्टल उनकी ओर तानते हुए गोली दागने का प्रयास किया, लेकिन पिस्टल से गाली नहीं चली। आरोपी ने तीन से चार मर्तबा पिस्टल चलाने का प्रयास किया, लेकिन वह असफल रहा। जिसके बाद एडवोकेट रवि सिन्हा ने समीप रखी बाल्टी उठाकर मारी तो हमलावर अभी तो बच गया आगे नहीं बचेगा कहते हुए भाग निकला।
सीसीटीवी में कैद हुई वारदात-इस पूरे मामले का वीडियो वकील रवि सिंहा के घर पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गया है। जिसमें अज्ञात बदमाश मुंह में कपड़ा बांधकर सफेद कलर की स्कूटी से आते हुए दिख रहा है। इस हमले के बाद से ही रवि सिन्हा के परिवार में दहशत का माहौल बना हुआ है।पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पतासाजी शुरु कर दी है।