दुकान पर कब्जे की कोशिश, पीड़ितों ने थाने में लगाई गुहार
जबलपुर, यश भारत।

दुकान पर कब्जे की कोशिश, पीड़ितों ने थाने में लगाई गुहार
जबलपुर, यश भारत। रांझी थाना क्षेत्र के अंतर्गत शांति नगर व्हीकल मोड़ स्थित दुकान को लेकर विवाद का मामला सामने आया है। शांति नगर निवासी कैलाश केशरवानी और अनिल केशरवानी ने थाना रांझी में आवेदन देते हुए आरोप लगाया है कि कामना यादव (अनुश्री) नामक महिला उनसे लिया गया पैसा वापसी के बावजूद उनकी दुकान पर कब्जा करना चाहती है।

आवेदकों ने बताया कि संबंधित महिला द्वारा गुंडे भेजकर उन्हें डराने-धमकाने और दुकान से सामान बाहर फेंकने जैसी हरकतें की जा चुकी हैं। इससे परिवार को न केवल मानसिक, बल्कि शारीरिक रूप से भी प्रताड़ना झेलनी पड़ रही है। पीड़ित पक्ष ने पुलिस से अपने परिवार की सुरक्षा की मांग की है और कहा है कि वे कामना यादव को लिया गया पैसा लौटाने के लिए तैयार हैं, परंतु इसके बाद भी उन्हें उनकी दुकान वापस नहीं मिल रही है।
कैलाश और अनिल केशरवानी ने थाने में आवेदन देकर अनुरोध किया है कि पुलिस मामले की जांच कर उन्हें न्याय दिलाए और दुकान पर कब्जे की कोशिश करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।







