बिजली बिल वसूली करने गई टीम पर हमलाः आरोपी किस्मत खान पर 62,504 का बिल बकाया-Video वायरल

राजगढ़। मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में बकाया बिजली बिल वसूली करने गई टीम पर शांति समुदाय के उपभोक्ता ने जानलेवा हमला कर दिया। जान से मारने की धमकी और लट्ठ से हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने गाली गलौच, धमकी और जानलेवा हमले की धाराओं में मामला दर्ज
कर जांच शुरू कर दी है। दरअसल घटना राजगढ़ जिले के कुरावर के ग्राम मोयलीकलां गांव की है जहां बिजली की वसूली करने गई टीम पर उपभोक्ता ने लाठी से हमला कर दिया। बताया गया कि उपभोक्ता किस्मत खान का 62,504 रुपए का बिजली बिल बकाया है। शुक्रवार को जेई आलोक सिंह बघेल, लाइनमैन हरिवंश, सूर्यवंश आदि वसूली के लिए गए थे। उपभोक्ता किस्मत खान ने बिल देने से मना किया तो जेई ने ट्रांसफार्मर उतारकर ले जाने की बात कही। इससे नाराज उपभोक्ता ने बिजली कंपनी के अधिकारी और कर्मचारियों को जान से मारने की धमकी दी। जेई आलोक सिंह बघेल पर किस्मत खान ने लाठी से हमला कर दिया। मारपीट का वीडियो भी सामने आया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।