आतंकियों के घरों पर चला बुलडोजर
गुजरात में 500 से ज्यादा घुसपैठिए हिरासत में

पहलगाम/अहमदाबाद: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। अब तक छह आतंकवादियों के घरों को ध्वस्त कर दिया गया है। ये कार्रवाई त्राल, अनंतनाग, पुलवामा, कुलगाम और शोपियां में की गई। जिन आतंकियों के घरों को गिराया गया है, उनमें लश्कर-ए-तैयबा के आसिफ शेख, आदिल ठोकेर, हारिस अहमद और जैश-ए-मोहम्मद के अहसान उल हक जैसे खूंखार आतंकी शामिल हैं।
वहीं, गुजरात में अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की ग

पहलगाम हमले की जिम्मेदारी लश्कर से जुड़े संगठन द रजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली है, लेकिन जांच एजेंसियों को इस हमले में फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास की भूमिका भी संदिग्ध लग रही है। इस बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने इस हमले पर दुख जताते हुए कहा है कि कश्मीर विवाद सदियों पुराना है और उन्हें उम्मीद है कि भारत और पाकिस्तान इसका समाधान निकाल लेंगे।
इसके अतिरिक्त, पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने भारत के खिलाफ भड़काऊ बयान दिया है, जबकि लंदन में भारतीय समुदाय ने पहलगाम हमले के विरोध में प्रदर्शन किया है। सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के दो मददगारों को भी गिरफ्तार किया है।
पहलगाम हमले के बाद कश्मीर के पर्यटन पर भी असर पड़ा है और बड़ी संख्या में पर्यटक घाटी से लौट रहे हैं। इस हमले में आतंकियों द्वारा M4 और AK-47 जैसे आधुनिक हथियारों का इस्तेमाल किया गया था, जिसमें 26 लोगों की जान चली गई थी।