
पर्थ, एजेंसी। भारत के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर इतिहास रच दिया है। उन्होंने रविवार को कंगारू गेंदबाजों की जमकर खबर लेते हुए अपने करियर का चौथा शतक जड़ दिया। पर्थ में यशस्वी ने 205 गेंदों में शतक पूरा करके बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। यशस्वी का नाम अब उन भारतीय बल्लेबाजों में शामिल हो गया है, जिन्होंने कम उम्र में ही कंगारू सरजमीं पर शतक जड़ा है। मौजूदा समय में जायसवाल की उम्र 22 साल और 332 दिन है, वहीं दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने 1992 में 18 साल की उम्र में शतक जड़ा था। इसके अलावा विराट कोहली ने यह कारनामा 23 साल की उम्र में किया था। इस लिस्ट में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का नाम भी शामिल है, जिन्होंने 21 साल और 91 दिन की उम्र में ऑस्ट्रेलिया में शतक जडऩे का कारनामा किया है। जायसवाल के इस साल तीन शतक हो चुके हैं। उन्होंने इसके साथ ही 22 साल की उम्र में एक कैलेंडर ईयर में तीन शतक जडऩे के सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है। सचिन ने यह कारनामा साल 1992 में किया था। जायसवाल अब एमएल जयसिम्हा और सुनील गावस्कर के बाद तीसरे ऐसे भारतीय भी बन गए हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया की जमीन पर पहले ही मैच में शतक जड़ दिया है। यशस्वी ओवरऑल ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट शतक जडऩे वाले 23वें भारतीय बल्लेबाज बन गए है।