आरडीयू में अनुभाग अधिकारी से परेशान सहायक ग्रेड का अधिकारी: प्रताड़ना के कारण लकवाग्रस्त हुआ कर्मचारी..
कुलसचिव को शिकायत देकर कहा मुझे कुछ हुआ तो जिम्मेदार अजय होंगे

जबलपुर, यशभारत। रानीदुर्गावती विश्वविद्यालय में सहायक ग्रेड अधिकारी ने कुलसचिव को शिकायत सौंपते हुए अनुभाग अधिकारी द्वारा प्रताड़ित किए जाने का आरोप लगाया है। सहायक ग्रेड अधिकारी का कहना है कि वह कई बीमारियों से परेशान है और अनुभाग अधिकारी भी लगातार बेवजह परेशान कर रहे हैं इस बीच कुछ होता है तो इसके जिम्मेदार अनुभाग अधिकारी होंगे।
सहायक ग्रेड 1 अधिकारी पप्पू अहिरवाल ने कुलसचिव को शिकायत देते हुए बताया कि 5 मई 2025 को प्रशासनिक भवन में मेरा स्वास्थ्य अचानक खराब हो गया था जिसके साक्षी स्वयं कुलपति एवं कुलसचिव भी थे। उसके पश्चात् मुझे इलाज हेतु दमोह के अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। जिसके कारण मैं 6 मई से 19 मई तक दमोह में ही चिकित्सकीय परीक्षण में रहा ।
22 मई को एक अखबार में समाचार प्रकाशित होने के पश्चात अजय झारिया द्वारा मुझे स्पष्टीकरण हेतु नस्ती प्रेषित की गई जिसमें मैंने अपना चिकित्सकीय प्रमाण पत्र संलग्न कर भेज दिया था। इसके बाद भी अजय झारिया, अनुभाग अधिकारी द्वारा अकारण ही मुझे मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा है।
ब्लड प्रेशर हाई होने के कारण मेरा स्वास्थ्य अभी भी ठीक नहीं है इसके पश्चात् भी मैं अपने कार्यालय में समय पर उपस्थित होकर दैनिक कार्य संपादित कर रहा हूँ। इसके बावजूद श्री झारिया जी के द्वारा बार-बार नस्ती भेजकर मुझे बेवजह परेशान किया जा रहा है। मैं विगत वर्ष 2014 से लगातार उपाधि कक्ष में उपस्थित रहकर उपाधियां, दीक्षांत समारोह के कार्य पूरी इमानदारी एवं निष्ठा के साथ कर रहा हूं। प्रताड़ित होने के बाद यदि मुझे कुछ हो जाता है तो इसकी समस्त जिम्मेदारी श्री अजय झारिया, अनुभाग अधिकारी की होगी ।






