आशीष शुक्ला पश्चिम मध्य रेलवे जोन के उपभोक्ता सदस्य निर्विरोध निर्वाचित

जबलपुर: जबलपुर मंडल रेल प्रबंधक महोदय की अध्यक्षता में आज, 4 अप्रैल शुक्रवार को DRM ऑफिस के मीटिंग कक्ष में आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्श समिति ( ZRUCC ) के सदस्य का चुनाव संपन्न हुआ। इस चुनाव में DRUCC सदस्य आशीष शुक्ला सर्वसम्मति से ZRUCC के सदस्य निर्वाचित हुए।
बैठक में ZRUCC के लिए एक सदस्य नामित करने हेतु चुनाव प्रक्रिया आयोजित की गई थी। DRUCC के सभी सदस्यों ने एकजुट होकर आशीष शुक्ला के नाम पर अपनी सहमति जताई, जिसके परिणामस्वरूप वे निर्विरोध ZRUCC के सदस्य चुने गए। इस बैठक में सिंगरौली, सतना, रीवा, दमोह, सागर, पिपरिया, इटारसी आदि शहरों से आए 15 सदस्यों ने विशेष रूप से आशीष शुक्ला को अपना समर्थन दिया। इस निर्वाचन के साथ ही, श्री आशीष शुक्ला अब पश्चिम मध्य रेल जोन के उपभोक्ता सदस्य के रूप में अपनी सेवाएं देंगे।