ग्वालियरजबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

रेल मजदूर संघ का वार्षिक अधिवेशन कल जबलपुर में

सुबह 10 बजे से रेल सामुदायिक भवन उमंग से निकलेगी विशाल रैली

 

 

न्यू पेंशन स्कीम के खात्मे समेत ज्वलंत मुद्दो पर होगा मंथन

जबलपुर यशभारत।
वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ का दो दिवसीय वार्षिक अधिवेशन का शुभारम्भ कल 27 दिसम्बर को जबलपुर में सीनियर इंस्टीट्यूट में होगा। एनएफआईआर के अध्यक्ष के मुख्य आथित्य में होगा । अधिवेशन में मुख्यालय कार्यकारिणी, केन्द्रीय कार्यकारिणी बैठक तथा सामान्य सभा, साथ ही भव्य रैली भी आयोजित होगी। संघ के महामंत्री अशोक शर्मा तथा संघ प्रवक्ता व संयुक्त महामंत्री सतीश कुमार ने बताया कि मुख्य कार्यकम में मुख्य वक्ता गुमान सिंह, अध्यक्ष एनएफआईआर, नई दिल्ली व मुख्य अतिथि आर. एस. सक्सैना अपर महाप्रबंधक पमरे, अध्यक्षता सी.एम. उपाध्याय, अध्यक्ष, डब्ल्यूसीआरएमएस तथा विशिष्ठ अतिथि के रूप में श्री प्रभात, प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी, विवेकशील, मंडल रेल प्रबंधक, जबलपुर समेत जोनल पदाधिकारी व आला अधिकारी शिरकत करेगे।नई पेंशन स्कीम के खिलाफ भव्य रैली भी निकलेगी अधिवेशन का शुभारम्भ एनपीएस के खिलाफ भव्य रैली से होगा। रैली सुबह 10 बजे से रेल सामुदायिक भवन उमंग से प्रारम्भ होकर, मंडल रेल प्रबंधक, कार्यालय प्लेट फार्म नं. 6 जीएम कार्यालय होते हुए सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूट में समाप्त होकर सी.ई.सी बैठक में परिवर्तित होगी उक्त अधिवेशन में भोपाल, कोटा तथा जबलपुर मंडलो, मुख्यालय, कोटा- भोपाल कारखानो व शैडो समेत विभिन्न स्टेशनो पर कार्यरत सैकड़ो पदाधिकारी, कार्यकर्ता युवा व महिला कर्मचारी भाग लेगे।
यह हैं ज्वलंत मुद्दे

1. नाईट ड्यूटी एलाउन्स की सीलिंग वापस लो ।

2. डी.ए. फ्रीजर को तत्काल रद्द कर एरियर्स सहित तत्काल भुगतान किया जाये।

3. पॉइंट्समैन की 12 घंटे ड्यूटी को पुनः 8 घंटे किया जाये ।

4. पेट्रोलमैन की बीट 12 कि.मी. से अधिक न हो तथा कीमैन / पैट्रोलमैन के साथ एक- एक सहायक अनिवार्यताः दिया जाये

5. श्रमिक विरोधी कोड बिल 2020 को वापस लिया जाये।

6. न्यू अंशदायी पेंशन स्कीम न्यू पेंशन स्कीम को रद्द कर ओपीएस चालू करे।

Yash Bharat

Editor With मीडिया के क्षेत्र में करीब 5 साल का अनुभव प्राप्त है। Yash Bharat न्यूज पेपर से करियर की शुरुआत की, जहां 1 साल कंटेंट राइटिंग और पेज डिजाइनिंग पर काम किया। यहां बिजनेस, ऑटो, नेशनल और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button