ट्रेन के गेट न खुलने से गुस्साए यात्रियों ने बरसाए पत्थर: बेंगलुरु- पटना सुपरफास्ट ट्रेन का मामला

जबलपुर यशभारत।
प्रयागराज महाकुंभ के लिए जाने वाली ट्रेनों में इन दिनों खचाखच भीड़ देखी जा रही है। भीड़ इतनी अधिक है कि प्रयागराज की ओर जाने वाली ट्रेनों में पैर रखने तक की जगह नहीं है ऐसी स्थिति में कुंभ में जाने वाले लोग आरक्षित कोचों में सवार हो रहे हैं।वहीं महाकुंभ जाने के लिए रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ है।
इस संबंध में रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बेंगलुरु से चलकर पटना जाने वाली गाड़ी संख्या 22354 हमसफर एक्सप्रेस के गेट कटनी स्टेशन में न खुलने के कारण यात्रियों जमकर हंगामा खड़ा कर दिया और ट्रेन में पत्थर भी बरसाए जिसके चलते अनेक कोचो के कांच टूट गए।बेंगलुरु से चलने वाली हमसफर ट्रेन के सभी दरवाजे और खिड़कियां बंद होने से प्लेटफार्म पर खड़े यात्रियों ने जमकर नाराजगी व्यक्त की। और उन्होंने पथराव किया। इस दौरान कटनी स्टेशन पर काफी समय तक ट्रेन खड़ी रही।इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक भारी भीड़ के कारण उक्त ट्रेन में पहले से अंदर बैठे सवारियों ने दरवाजे बंद कर दिए थे। पूरा मामला कटनी रेलवे स्टेशन पर देर रात करीब 2.40 का बताया जा रहा है।
यह ट्रेन बेंगलुरु से चलकर प्रयागराज होते हुए पटना तक जाती है। कटनी रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ के कारण एसी कोच के यात्रियों ने अपने कोच के गेट अंदर से लॉक कर लिए थे।इससे आक्रोशित भीड़ ने गेट खुलवाने के लिए दरवाजों के कांच तोड़ दिए। उल्लेखनीय है कि महाकुंभ में इस समय देशभर से श्रद्धालु स्नान के लिए पहुंच रहे हैं।