जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य
8 वर्षीय मासूम को निगल गया था मगरमच्छ आज रेस्क्यू टीम को मिला शव: बिलखते रह गए परिजन

दमोह | दमोह के ग्राम हटरी मे ब्यारमाँ नदी मे मगरमच्छ के द्वारा बच्चे पर हमला करने का मामला सामने आया था जिसके बाद बच्चे का कहीं अता-पता नहीं चल रहा था रेस्क्यू टीम लगातार सर्च कर रही थी वही आज टीम ने बच्चे का शव बरामद कर लिया है अपने मासूम के शव को देखकर परिजन भी बिलखते रह गए वहीं आज फिर नदी में मगरमच्छ देखा गया है|
जानकारी अनुसार अपने पिता और परिजनों के साथ नहा रहे 8 वर्षीय मासूम को नदी के किनारे से खींचकर मगरमच्छ ले गया था जिसकी तलाश लगातार की जा रही थी आज गठित टीम ने बच्चों का शव बरामद कर लिया है ।