जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

सभी कर्मचारीअपने अधिकारों के लिए लामबंद हों

एआईडीईएफ की 3दिनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक शुरू

जबलपुर यशभारत। वर्तमान में मजदूरों के अधिकारों पर चारों ओर से हमला है।जरूरत इस बात की है कि सभी मजदूर भेदभाव भूल कर अपने अधिकारों के लिए एक मंच पर आयें।उक्त आव्हान एआईडीईएफ के राष्ट्रीय महासचिव सी कुमार ने तीन दिनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक के उद्घाटन पर व्यक्त किए।
बैठक आयुध निर्माणी खमरिया के गीतायान में प्रारंभ हुई । इसके पूर्व खमरिया सहित जीसीएफ, व्हीकल ,ग्रे आयरन जबलपुर 506 आर्मी बेस वर्कशॉप एवं सीओडी के कर्मचारी रैली के रूप में बैठक स्थल पर आये।रैली का नेतृत्व में कार्यरत रक्षा कर्मचारीयों के द्वारा एच एम एस के महामंत्री हरभजन सिंह सिद्धू एआईडीईएफ के अध्यक्ष एस एन पाठक एवं महामंत्री सी श्री कुमार ने किया। इस अवसर पर ओएफके के वरिष्ठ महाप्रबंधक एम.एन.हालदार एवं महाप्रबंधक आर के गुप्ता उपस्थित । एस.एन.पाठक ने कहा कि नई पेंशन स्कीम को रद्द कर ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू करवाना , आयुध निर्माणियों,सरकारी संस्थाओं का निगमीकरण रद्द करना मुख्य एजेंडा हैं । इस अवसर पर लेबर यूनियन के अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह महामंत्री अर्णव दास गुप्ता रामप्रवेश नेम सिंह हरीश चौबे शरद अलवाल सीमेन्द रजक सुकेश दुबे आनंद कुमार सहित बड़ी मात्रा में यूनियन के पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button