ई-लर्निंग के माध्यम से सभी कठनाईयों से पार पा सकते है: चेयरमैन सौरभ बड़ेरिया
ग्लोबल इंजीनियरिंग कालेज में आईआईटी दिल्ली के सहयोग से दो दिवसीय वर्चुअल लैब विषय पर कार्यशाला
बड़ेरिया ग्लोबल इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट जबलपुर के संस्थान में दो दिवसीय वर्चुअल लैब विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई, संस्था के चेयरमैन सौरभ बड़ेरिया ने बताया की वर्चुअल लैब के माध्यम से संस्थान के छात्र -छात्राएं वर्चुअल लैब तकनीकी का प्रयोग करके ई-लर्निंग के माध्यम से इस क्षेत्र में आने वाली सभी कठनाईयों से पार पा सकते है। उन्होंने बताया की आज का समय डिजिटलाइजेशन का है जिससे छात्रों के पास अपने व्यावसायिक जीवन को सुधारने के सुनहरे मौके हैं। वही संस्था के डायरेक्टर डॉ. राजीव खत्री एवं सीनियर एच आर हेड डॉ. निहारिका यादव ने बताया की यह दो दिवसीय कार्यशाला आईआईटी दिल्ली के सहयोग से संपन्न हुई इस कार्यशाला में प्रथम दिवस संस्थान के सभी फैकल्टी मेंबर्स उपस्थित हुए एवं द्वितीय दिवस में सीएसई एवं अन्य सभी ब्रांच के लगभग 300 छात्रों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई । कार्यशाला में आईआईटी दिल्ली से आये हुए रिसोर्स पर्सन सीनियर एग्जीक्यूटिव इंजीनियर चंदन कुमार एवं फील्ड इंजीनियर उबैद मुश्ताक नाजर ने छात्रों को वर्चुअल लैब के प्रयोग के बारे में डेमो के माध्यम से विस्तार में बताया । यह कार्यशाला विशेष रूप से कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग विभाग द्वारा आयोजित की गई जिसमे सीएसई हेड प्रो. सौरभ शर्मा एवं आईटी हेड प्रो. विशाल परांजपे एवं समस्त कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफ़ेसर ने अपना सहयोग प्रदान किया । प्रथम दिवस कार्यशाला के पश्चात सभी विभाग के विभाग अध्यक्ष एवं सभी फैकल्टी मेंबर्स को प्रसस्ति पत्र प्रदान किये गए । सांथ ही सांथ बड़ेरिया ग्लोबल इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट जबलपुर को इस वर्चुअल लैब का नोडल सेंटर बनाया गया है ।