Video… देखें.. JABALPUR NEWS- आधी रात में जीआरसी ग्राउंड पहुंचे अग्निवीर: पूरी रात पड़े थे सर… 2 मिनिट लेट हुआ तो बाहर कर दिया

जबलपुर, यशभारत। सेना की ओर से अग्निपथ-योजना के तहत अग्निवीर भर्ती रैली शुरू हो गई। यह भर्ती अपनी तरह की पहली ऐसी भर्ती कही जा सकती है, जिसमें आवेदकों के लिए रिपोर्टिंग टाइम रात साढ़े 12 बजे का दिया गया है। भर्ती कार्यालय (मुख्यालय) जबलपुर में राज्य के 14 जिलों के पंजीकृत युवा के लिए अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन किया गया है। भर्ती प्रक्रिया का पहला चरण गुरुवार से सदर के जैक राइफल्स ग्राउंड में शुरू हुआ है। यहां बुधवार की सुबह से हो रही बारिश की वजह से यहां आने वाले युवाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। मैदान के आसपास रहने की कोई व्यवस्था नहीं होने की वजह से फुटपाथ पर जहां जगह मिली, वहां पर रात गुजारनी पड़ी। भर्ती रैली में अव्यवस्था का आलम यह रहा कि पहले अभ्यर्थियों को रात में साढ़े 12 बजे बुलाया गया और वह पूरी रात वहीं पड़े थे। इसके बाद सुबह चार बजे कहा गया फिर छह बजे बुलाया गया। अंत में सुबह 9 बजे उन्हें ग्राउंड में प्रवेश दिया गया। कुछ अभ्यार्थी ऐसे थे जो 2 मिनिट लेट हुए और उन्हें अंदर प्रवेश नहीं दिया गया।
इन जिलों के अभ्यर्थी शामिल
जबलपुर में आयोजित भतीज़् में अनूपपुर, बालाघाट, डिंडोरी, जबलपुर, कटनी, मंडला, नरसिंहपुर, रीवा, सतना, सिवनी, शहडोल, सीधी, सिंगरौली और उमरिया जिले के करीब 70 हजार आवेदक हिस्सा ले रहे हैं। दस दिनों तक चलने वाली इस प्रक्रिया में भाग लेने के लिए आवेदकों का जबलपुर पहुंचना शुरू हो चुका है। अभ्यथिज़्यों से कहा गया है कि वे एडमिट कार्ड में दी गई तिथि और समय के अनुसार पीएओ (ओआर) कायाज़्लय, जम्मू और कश्मीर राइफल्स रेजिमेंटल सेंटर के समीप मैदान में रिपोर्ट करें। गौरतलब है कि एडमिट कार्ड में रिपोर्टिग टाइम रात में 12 बजकर 30 मिनट दर्शाया गया है। इस टाइमिंग को लेकर आवेदकों में असमंजस की स्थिति रही, लेकिन जब उन्होंने जीआरसी गेट पर लोगों का तांता देखा तो उनके अधिकतर सवालों का जवाब मिल गया।