जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

जिला अस्पताल में आयुष्मान कार्ड वाले मरीज तलाश रहे निजी अस्पतालों के एजेंट

 देवास। पूरे देवास जिले सहित आसपास के करीब चार जिलों के कई मरीजों के निश्शुल्क उपचार की व्यवस्था संभालने वाले जिला अस्पताल में इन दिनों देवास व आसपास के करीब आधा दर्जन निजी अस्पतालों के एजेंटों की सक्रियता बनी हुई है।

ये एजेंट देवास जिला अस्पताल परिसर से लेकर इमरजेंसी वार्ड तक, ओपीडी से लेकर मरीजों के भर्ती वार्ड तक पहुंच रहे हैं। इनकी नजर रहती है ऐसे आयुष्मानकार्डधारी मरीजों पर जो जिला अस्पताल में आने के बाद या तो यहीं उपचार करवा रहे होते हैं या फिर इंदौर के लिए रैफर किए जाते हैं या फिर जो स्वेच्छा से निजी अस्पताल जाने की तैयारी कर रहे होते हैं।

बेहतर सुविधाओं का देते हैं प्रलोभन

इन मरीजों को अपने अस्पताल में बेहतर सुविधाएं देने की बात करके एजेंट उनको अपने यहां ले जाने के लिए तैयार करते हैं। ऐसा नहीं है कि निजी अस्पतालों के ये एजेंट जिला अस्पताल प्रबंधन की नजरों से बचे हुए हैं, इनको कई बार पकड़ा भी गया है लेकिन प्रबंधन किसी तरह ही कार्रवाई करने के मूड में नजर नहीं आ रहा है। निजी अस्पतालों के एजेंटों को पड़कने के बाद हर बार समझाइश देकर छोड़ा जा रहा है, इसके बाद कुछ दिन तक ये जिला अस्पताल नहीं आते और बाद में फिर से सक्रिय हो जाते हैं, यदि एजेंट के पकड़ में आने के बाद ज्यादा हो-हल्ला हो गया तो उसकी जगह संबंधित निजी अस्पताल दूसरे कर्मचारी को भेजने लगते हैं।

Yash Bharat

Editor With मीडिया के क्षेत्र में करीब 5 साल का अनुभव प्राप्त है। Yash Bharat न्यूज पेपर से करियर की शुरुआत की, जहां 1 साल कंटेंट राइटिंग और पेज डिजाइनिंग पर काम किया। यहां बिजनेस, ऑटो, नेशनल और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button