एजी ऑफिस बताए किसकी सूचना पर अजय लाल को देश छोड़ना बताया गया
दमोह एसपी के इंटरव्यू के बाद फरियादी ने दायर की अवमानना याचिका

जबलपुर, यशभारत। दमोह में मिशन अस्पताल के संचालक और मानव तस्करी के आरोप मामले में डॉ. अजय लाल की तरफ से वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक कृष्ण तन्खा और शशांक शेखर , भूपेश तिवारी और समरेश कटारे द्वारा एकलपीठ जस्टिस संजय द्विवेदी की कोर्ट में अवमानना याचिका दायर की गई है। याचिका में कहा गया कि एजी आॅफिस बताए कि किसकी सूचना पर अजय लाल को देश छोड़कर चले गए हैं और दमोह एसपी ने किस आधार पर मीडिया पर इंटरव्यू दिया था। याचिका में कहा गया कि जिस अधिकारी ने गलत सूचना दी थी क्यों न उस पर कार्रवाई की जाए।
उल्लेखनीय है कि बीते दिनों मिशन अस्पताल के संचालक अजय लाल ने वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक कृष्ण तन्खा के साथ एक वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया था जिसमें उन्होंने बताया था कि वह देश छोड़कर कहीं नहीं गए दिल्ली में है। सोमवार को हाईकोर्ट में पेशी हुई तो अजय लाल पासपोर्ट सहित अन्य दस्तावेजों के साथ उपस्थित हुए।