
सिविल लाइन थाना क्षेत्र में 4 मई को हुआ था सड़क हादसा
नगर निगम की मशीन का ब्रेक फेल होने का मामला
जबलपुर,यशभारत। सिविल लाइन थाना अंतर्गत रिलायंस फ्रेश , शीला टॉकीज के समीप विगत 4 मई को हुए सड़क हादसे में घायल चालक की अब मौत बीती देर रात हो चुकी है। जानकारी के अनुसार घटना के दिन नगर निगम से संबंधित ठेकेदार की सेक्शन टैंक मशीन के क्लीनर की टोचन करते समय मौत हो गई थी। हादसे में घायल एक अन्य युवक अभी अस्पताल में इलाजरत है। जिसे मामूली चोटें आईं थीं।
सिविल लाइन थाना में पदस्थ पुलिस अधिकारी राजेश ने बताया कि नगर निगम की सेक्शन टैंक मशीन विगत 4 मई को सिविल लाइन में किसी काम से जा रही थी जिस दौरान मशीन का ब्रेक फेल हो गया था। फिर इस मशीन को टोचन करने के लिए एक ट्रैक्टर ट्राली को बुलाया गया था। टोचन करते समय 3 लोग घायल हो गए थे जिनमें से सेठी नगर निवासी क्लीनर आकाश ठाकुर की घटना के दिन ही मौत हो गई थी और बीती देर रात जयसिंह चालक ने दम तोड़ दिया। विदित हो कि प्रत्यक्षदर्शियों ने यशभारत को बताया था कि नगर निगम प्रशासन की लापरवाही से हादसा घटित हुआ था। क्योंकि अगर मशीन सही होती तो उसे टोचन करने की जरूरत ही नहीं रहती।