मेडिकल के बाद अब विक्टोरिया अस्पताल के आईसीयू में चूहों का आतंक
वीडियो हुआ वायरल,अस्पताल प्रबंधन में हड़कंप

जबलपुर। नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल के बाद अब विक्टोरिया अस्पताल के आईसीयू वार्ड में चूहों के आतंक का मामला सामने आया है। आईसीयू जैसे अत्यंत संवेदनशील वार्ड में चूहों के घूमते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग और अस्पताल प्रबंधन में हड़कंप मच गया है।
वायरल वीडियो में आईसीयू वार्ड के भीतर चूहे बेखौफ घूमते नजर आ रहे हैं, जिससे गंभीर मरीजों की सुरक्षा और स्वच्छता व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। मरीजों के परिजनों में भारी आक्रोश है और उनका कहना है कि आईसीयू में संक्रमण का खतरा कई गुना बढ़ गया है, जो मरीजों की जान के लिए घातक साबित हो सकता है।
सूत्रों के अनुसार यह समस्या लंबे समय से बनी हुई है, लेकिन अब वीडियो वायरल होने के बाद मामला उजागर हुआ है। चूहों के कारण मेडिकल उपकरणों, दवाइयों और इलेक्ट्रिक वायरिंग को नुकसान पहुंचने की भी आशंका जताई जा रही है।
वहीं अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि वायरल वीडियो की जांच कराई जा रही है। आईसीयू सहित पूरे अस्पताल में विशेष साफ-सफाई और कीट नियंत्रण अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं। प्रबंधन ने जल्द ही स्थिति पर काबू पाने का दावा किया है।
इस घटना के बाद आमजन और सामाजिक संगठनों द्वारा स्वास्थ्य विभाग से सख्त कार्रवाई और जिम्मेदारों पर जवाबदेही तय करने की मांग तेज हो गई है।







