
नई दिल्ली, एजेंसी। मेटा एप्लीकेशन, फेसबुक, इंस्टाग्राम, थ्रेड्स और व्हाट्सएप के बड़े पैमाने पर आउटेज का सामना करने के कुछ घंटों बाद, गुरुवार को हजारों लोगों के लिए चैटजीपीटी भी डाउन हो गया है। कई यूजर्स सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दे रहे हैं। हमने भी ये चेक करने के लिए चैटजीपीटी कॉम पर विजिट किया तो पता चला कि सच में चैटजीपीटी भी डाउन है।
वेबसाइट पर चैटजीपीटी अनेवल का मैसेज शो हो रहा है और साथ ही इसमें कहा गया है कि कंपनी इसे जल्द ही फिक्स करेगी। एक व्यक्ति ने एक्स, प्लेटफॉर्म पर कहा कि च्च्चैटजीपीटी वर्तमान में एक टेम्पररी आउटेज का एक्सपीरियंस कर रहा है व्हाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम के बाद अब चैटजीपीटी/ओपनएआई डाउन है, । बता दें कि बीते दिन दुनियाभर में फेसबुक, वॉट्सएप और इंस्टाग्राम भी डाउन हो गया था। लोगों को लॉगिन करने, पोस्ट चेक करने और मैसेज करने में दिक्कत आ रही थी। मेटा ने भी इस आउटेज को एक्सेप्ट किया है, इसे एक टेक्निकल प्रॉब्लम बताया है। डाउनडिटेक्टर की रिपोर्ट के अनुसार, कई जगह व्हाट्सएप पर मैसेज भेजने में भी परेशानी हो रही थी। हालांकि अभी मेटा के ये प्लेटफॉर्म सही से काम कर रहे हैं।