जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
45 घंटे की तलाश के बाद घटना स्थल से 2किमी दूर मिला युवक का शव
मंडला | जिले के नैनपुर नदी में घटित हुए हादसे में पानी में बह गए युवक का शव 45 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बरामद हुआ। घटना स्थल से लगभग दो किमी आगे मृतक निखिल का शव खुर्सीपार और मढदेवरी ग्राम के बीच पानी में उतराता दिखाई दिया।
जानकारी के अनुसार नैनपुर निवारी निवासी मृतक निखिल धुर्वे अपने एक अन्य साथी ग्राम सरां निवासी अभिलाष भलावी के साथ दोपहिया वाहन से घंसौर जा रहा था। पिंडरई के आगे आलोन नदी के पुल के ऊपर बहते पानी में पार करते समय दोनों युवक पानी के तेज बहाव में वह गये। इनमें से एक युवक अभिलाष को तैराकी आने की वजह से बच गया। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर मंडला से मामले की जांच कराकर मृतक के उत्तराधिकारियों को शासन की योजना/नियमानुसार देय आर्थिक मुआवजा के संबंध में एक माह में प्रतिवेदन मांगा है।