इंदौर की युवती और सिहोरा के युवक के विवाह का आवेदन अपर कलेक्टर ने किया खारिज
लव जिहाद और धर्मांतरण को लेकर गरमाया था मामला, युवती के परिजनों ने लगाया था अपहरण का आरोप

जबलपुर यश भारत। पिछले दिनों इंदौर की युवती अंकित राठौर को जबलपुर सिहोरा के इरफान अंसारी द्वारा जो आवेदन अपर कलेक्टर के न्यायालय में विवाह के लिए लगाया हुआ था उसे अपर कलेक्टर द्वारा खारिज कर दिया गया है। गौरतमव है कि पिछले दिनों इंदौर की युवती को सिहोरा का एक युवा के अपने साथ जबलपुर ले आया था जिसको लेकर युवती के परिजनों द्वारा अपराह्न की शिकायत दर्ज कराई गई थी वहीं युवक युवती द्वारा जबलपुर में अपर कलेक्टर के सामने प्रेम विवाह का आवेदन दिया था । जिसको लेकर मामला हाई कोर्ट तक पहुंचा था और इसमें हिंदूवादी संगठनों द्वारा भी विरोध किया गया था । इस पूरे मामले में जो विवाह के लिए आवेदन लगाया हुआ था उसमें तकनीकी आधार पर खारिज कर दिया गया है। जिसमें विभिन्न विवाह कानून और धर्मांतरण से जुड़े कानून को लेकर अध्ययन किया गया था और जिसमें आवेदन स्थल पर 30 दिन तक रहने का नियम पूरा नहीं हो रहा है । जिसमें कहा जा रहा है कि इरफान अंसारी पिछले 10 वर्षों से इंदौर में रह रहा था और आवेदन देने के 30 दिन पहले तक वह जबलपुर में मौजूद नहीं था जिसके चलते आवेदन को खारिज़ कर दिया गया है ।