Adani Today Share:- अडानी की इन दो कंपनियों के 8200 करोड़ के शेयर को खरीदा, शेयरों में तेजी का उछाल सूत्रों का कहना है कि GQG Partners और कई निवेशकों ने अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में ब्लॉक डील के जरिए हिस्सा खरीदा है। सूत्रों का कहना है कि 100 करोड़ अमेरिकी डॉलर यानी 8200 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे गए है। आपको बता दें कि GQG Partners ने मार्च महीने के शुरुआत में ही अदाणी ग्रुप के शेयरों पर बड़ा दांव खेला था।
Adani Today Share अडानी की इन दो कंपनियों के 8200 करोड़ के शेयर को खरीदा, शेयरों में तेजी का उछाल
इस ग्लोबल एसेट मैनेजमेंट कंपनी की ओर से अडानी ग्रुप में ये निवेश एक ऐसे समय आया था, जब हिंडेनबर्ग रिसर्ज रिपोर्ट सामने आने के बाद ग्रुप के सभी 10 शेयरों पर दबाव देखने को मिल रहा था। उस दौरान GQG Partners ने Adani Enterprises, Adani Ports & SEZ, Adani Green Energy और Adani Transmission में करीब 15,446 करोड़ रुपए का निवेश किया था।
अडानी ग्रुप ने इन शेयर के लिया किया पर्चेस
अडानी ग्रुप की दो कंपनियों में ब्लॉक डील हुई है। Adani Enterprises और Adani Green के शेयरों को खरीदने की खबरें बताई जा रही है। सूत्रों की मानें तो GQG, IHC और अन्य निवेशकों ने Adani Enterprises और Adani Green के शेयर अडानी फैमिली से खरीदने की खबरों के बारे में बताया जा रहा है।
Adani Today Share अडानी की इन दो कंपनियों के 8200 करोड़ के शेयर को खरीदा, शेयरों में तेजी का उछाल
अडानी ग्रीन में सुबह 3 फीसदी हिस्सेदारी (4,412 करोड़ रुपये की डील) के लिए ब्लॉक डील की गयी है। वहीं, दूसरी ओर से Adani Enterprises के शेयरों में 1.8 करोड़ शेयर (करीब 1.6 फीसदी हिस्सेदारी) का सौदा 4,130 करोड़ रुपये में किया गया है।