

जबलपुर यश भारत । मध्य प्रदेश वेयरहाउसिंग एंड लॉजिस्टिक्स कॉरपोरेशन में रीजनल मैनेजर के पद पर नियुक्त संदीप बिसारिया को जबलपुर लोकायुक्त ने 10 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया।
जानकारी के मुताबिक किराया देने की एवज में रीजनल मैनेजर द्वारा अमित सिंह ठाकुर से 10 हजार रुपये की रिश्वत मांगी जा रही थी। जिसकी शिकायत लोकायुक्त पुलिस में की गई थी। शिकायत की जांच के बाद लोकायुक्त पुलिस ने कार्यवाही करते हुए संदीप बिसरिया को कृषि उपज मंडी स्थित उनके घर में रंग लगे हुए रिश्वत के रुपये के साथ दबोच लिया। मामले की कार्रवाई जारी है।