जबलपुरमध्य प्रदेश

जबलपुर उपायुक्त आबकारी कार्यालय में लोकायुक्त की कार्रवाई : बाबू को पांच हजार की रिश्वत के साथ किया गिरफ्तार

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

 

253263f7 5f10 4340 ac10 352cef6992ab

जबलपुर, यशभारत। जबलपुर उपायुक्त आबकारी कार्यालय में आज लोकायुक्त ने पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए कार्यालय में पदस्थ बाबू को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपी बाबू एरियर का बिल बनाने के एवज में पांच हजार रुपये की रिश्वत की मांग कर रहा था।
जानकारी अनुसार टीआई स्वनिल दास ने बताया कि शिकायतकर्ता रामचरण प्रजापति ने आवेदन दिया था कि उपायुक्त आबकारी द्वारा 2 दिसंबर 2018 से तृतीय उच्चतर समय वेतनमान के आदेश जारी किए जा चुके थे जिसका वेतन वर्तमान में आवेदक को प्राप्त हो रहा था । जिसका एरियर बकाया था। एरियर का बिल बनाने के एवज में बाबू अशोक जायसवाल, सहायक ग्रेड 3 द्वारा 5हजार रिश्वत की मांग की गई थी। शिकायत सत्यापन के बाद अभियुक्त अशोक जायसवाल, सहायक ग्रेड 3, उपायुक्त आबकारी संभागीय उडऩदस्ता जबलपुर को उपायुक्त आबकारी संभागीय उडऩदस्ता कार्यालय जबलपुर में 5,000 की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों पकड़ा गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Notifications Powered By Aplu