जबलपुरमध्य प्रदेश
लोकायुक्त की कार्रवाई : सीएमओ को 15 हजार की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
जबलपुर, यशभारत। लोकायुक्त ने आज हाईकोर्ट गेट नंबर पांच के सामने सीएमओ नगर पालिका परिषद नैनपुर को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपी एक ठेकेदार से बिल का भुगतान करने के एवज में रुपयों की मांग कर रहा था। मामले की कार्रवाई सर्किट हाउस नंबर दो पर जारी है।
जानकारी अनुसार स्पनिल दास निरीक्षक ने बताया कि नगर पालिका परिषद नैनपुर ठेकेदार ने शिकायत की थी कि बिल के भुगतान करने के एवज में नगर परिषद नैनपुर में पदस्थ सीएमओ राजा राम वरठे 15 हजार रुपये रिश्वत की डिमांड कर रहे है। शिकायत जांच के बाद सीएमओ को रिश्वत के रंग लगे हुए नोटों के साथ गिरफ्तार किया गया है। मामले की जांच जारी है।