अनाज मंडी में गेहूं की पहली आवक से खुला खाता व्यापारियों ने किसान को श्रीफल से किया सम्मानित

जबलपुर यशभारत।
अनाज मंडी में नए गेहूं की आवक शुरू हो गई है। नया गेहूं मंडी प्रांगण पहुंचते हैं किसानों एवं व्यापारियों सहित मंडी के अधिकारी कर्मचारियों गेहूं की पहले आवक पर मंडी प्रांगण में नारियल एवं पुष्प चढ़ाकर शुरुआत की गई। इस संबंध में कृषि मंडी से मिली जानकारी के मुताबिक लखनादौन सिवनी के कहानी निवासी किसान गिरधारी द्वारा मंडी में पहली बार 6 किवंटल लाया गया। गेहूं की बोली मंडी के उद्घोषक शिवदयाल राठौर द्वारा लगाई गई जिसको 3251 की दर से रामचंद्र फूलचंद फार्म द्वारा खरीदा गया। मंडी के एएसआई रजनीश ताराम द्वारा अनुबंध बनाया गया। मंडी के व्यापारी सतीश केसरवानी संजय नौगरिया विदेश जैन देवेंद्र प्रसाद तिवारी व्यापारियों द्वारा किसान गिरधारी को श्रीफल देकर स्वागत किया गया।इस संबंध में किसानों ने बताया कि अगले महीने से गेहूं की कटाई तेज होगी। जिससे महीने के आखिरी तक मंडियों में गेहूं की आवक और बढ़ेगी। वहीं जानकारों ने बताया कि इधर पुराने गेहूं के भाव की बात करें तो पुराना गेहूं नए से महंगा बिका। जानकारी के मुताबिक गेहूं के भाव भले ही अभी ज्यादा हैं। लेकिन गेहूं के भाव में आगे राहत मिल सकती है। किसानों के अनुसार अगले महीने से मंडियों में गेहूं की बंपर आवक शुरू होगी।