जबलपुरदेशमध्य प्रदेश

नए कानून के तहत शहर में घमापुर थाने में खुला पहला खाता, दर्ज हुई पहली एफआईआर,ओमती में हत्या,विजयनगर में एक्सीडेंटल, माढ़ोताल में मारपीट, रांझी में तोड़फोड़,बेलबाग में एनडीपीएस कार्यवाही की विडियोग्राफी करते हुए मामला दर्ज,

गढ़ा,केंट, गोराबाजार, हनुमानताल,अधारताल, मदन महल, गोहलपुर में नहीं खुला खाता। ग्रामीण थानों में बरेला , चरगवां में हुई चोरी की घटनाएं ।

जबलपुर यश भारत। रात 12:00 बजने के बाद शहर में नए कानून के तहत नवीन धाराएं कानूनन रूप से फिर से लिखी जाने लगी है इसी के तहत पूरे जबलपुर शहर में सबसे पहले घमापुर थाने में खाता खोला , इसके अलावा ओमती में हत्या,विजयनगर में एक्सीडेंटल, माढ़ोताल में मारपीट, ओमती में मारपीट, रांझी में तोड़फोड़,बेलबाग में एनडीपीएस कार्यवाही की विडियोग्राफी के तहत नई धाराएं लगाई गई। इसके अलावा ग्रामीण थानों के तहत बरेला चारगांव में चोरी की घटनाएं घटी और कटंगी में एक मारपीट का मामला सामने आया। 

घमापुर थाना –घमापुर थाना अंतर्गत दो पड़ोसियों के विवाद मेंरात को 3:00 बजे मारपीट, गाली गलौज–115 (2) 351(2) जान से मारने की धमकी के के तहत मामला दर्ज हुआ। जिसमें की एक पड़ोसी ने दूसरे पड़ोसी को जान से मरने तक की धमकी दे डाली जिसमे की 296 धारा का भी उपयोग कियागया।

ओमती थाना –ओमती थाना अंतर्गत बड़ी ओमती के पास कार में बैठी लड़की को एक युवक द्वारा चाकू मार कर लहुलुहान करने का मामला सामने आया है जिसके बाद घायल लड़की को तुरंत निजी अस्पताल ले जाया गया जहां पर लड़की की स्थिति बिगड़ गई और मेडिकल ले जाकर जब उसकी इलाज करने की कोशिश की गई तब उसके द्वारा मेडिकल में दम तोड़ दिया गया ।मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि गुरफान नामक युवक जो की युवती से प्रेम प्रसंग में काफी दिनों से संलिप्त था किसी बात को लेकर उसके द्वारा लड़की को चाकू मारी गई है पुलिस द्वारा मामले को जांच में ले लिया गया है और युवक की तलाश जारी है।। इस मामले में पुलिसद्वारा हत्या 103(1) के तहत मामला दर्ज किया गया।

विजय नगर थाना-विजयनगर थाना अंतर्गत 281,106 बीएनएस एक्सीडेंटल मामला भी दर्ज किया गया जिसमें की मंडी गेट के सामने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का दिन में 4:00 बजे वाहन दुर्घटना में मौत हो गई।

माढ़ोताल थाना -माढ़ोताल थाना अंतर्गत मारपीट का मामला दर्ज किया गया है जिस्म की कभी 323 धारा लगाई जाती थी नए कानून के तहत 118 (1) के तहत मामला लगाया गया है।

रांझी थाना -रांझी थाना अंतर्गत एक चार पहिया वाहन पर डंडे से तोड़फोड़ करने वाले पवन रजक नाम के युवक पर पुलिस ने धारा 296 333 324 के तहत तोड़फोड़ का मामला दर्ज किया है।

बेलबाग थाना-बेलबाग थाना अंतर्गत 4 किलो गांजे की कार्रवाई की गई पुलिस के अनुसार घोड़ा अस्पताल के तहत सुबह 9:30 बजे एक युवक से 4 किलो गांजा जप्त किया गया नए कानून के तहत पूरी कार्यवाही के दौरान वीडियो ग्राफी करवाई गई। और मामले को एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज किया गया।

ग्रामीण थानों का ये हाल ,नए कानून के तहत ग्रामीण थानों में दो मामले दर्ज,ग्रामीण थानों में बरेला , चरगवां में चोरी की घटनाएं हुई 

चरगवां में सोती हुई महिला का मंगलसूत्र चोरी-नए कानून के तहत जिले के ग्रामीण थानों में चोरी के अलग-अलग मामले दर्ज हुए हैं पुलिस ने आजा चोरों के विरुद्ध नए कानून के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उनकी सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी गई है।इस संबंध में चरगवां पुलिस ने जानकारी में बताया कि छपरा ग्राम का रहने वाला सरमन ठाकुर पिता भारत ठाकुर बीती रात खाना खाकर अपने कमरे में सो रहे थे। इसी दौरान अज्ञात चोर दरवाजे की कुंडी खोलकर अंदर पहुंचा जहां पर सरमन ठाकुर की पत्नी गहरी नींद में सो रही थी इसी दौरान चोर ने पत्नी के गले से मंगलसूत्र चोरी कर फरार हो गया सुबह पत्नी ने पति से कहा मेरा मंगलसूत्र नहीं गले में नहीं है उसकी खोजबीन शुरू की गई इसी दौरान पति का मोबाइल भी मौके से गायब मिला बाहर जाकर देखा तो दरवाजा खुला हुआ था। पीड़ित सुबह थाने पहुंचा और पुलिस को इस पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर अज्ञात के विरुद्ध नए कानून के तहत धारा 331 (4)305(a) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर चोर की तलाश शुरू कर दी गई है।

    बरेला थाना क्षेत्र में बाइक चोरी-इसी तरह से बरेला थाना क्षेत्र के अंतर्गत परतला ग्राम निवासी बबलू पटेल पिता ज्ञानी पटेल ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई की वह 15 मई को पंकज पांडे की थ्रेसर चलाने गया था जहां पर वह बाइक रखने के बाद वहां से डंफर लेकर चला गया था जब वापस आया तो उसकी मौके पर बाइक नहीं मिली थाने पहुंचकर उसने रिपोर्ट दर्ज कराई पुलिस ने बाइक चोर के विरुद्ध नए कानून के तहत 303/ 2 भारतीय न्याय संहिता के तहत अज्ञात चोर के विरुद्ध अपराध दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

जिन थानों में अभी नहीं खुला खाता- वहीं गोरखपुर, गढ़ा,केंट,गोराबाजार,हनुमानताल,अधारताल, कोतवाली ,मदन महल, गोहलपुर थाना अंतर्गत अभी अभी किसी भी प्रकार की एफआईआर दर्ज नहीं हुई है इसी प्रकार ग्रामीण से भी कुछ स्थानों में मामले दर्ज नहीं हुए हैं।

Screenshot 2024 07 01 22 11 50 67 92460851df6f172a4592fca41cc2d2e6 1

शहर में आज से नए कानून के तहत अपराधों में प्रयुक्त होने वाली धाराओं के तहत शहर के विभिन्न थानों में मामले दर्ज होना प्रारंभ हो गए हैं इसी कड़ी में पुलिस अधिकारियों को लगातार प्रशिक्षण दिया जा रहा है ।नये आपराधिक कानून त्वरित न्याय की अवराधारणा पर आधारित है।आदित्य प्रताप सिंह , पुलिस अधीक्षक

D1 22

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button