जबलपुरदेशमध्य प्रदेश

हिमाचल में हादसा, शिमला में सड़क धंसने से नदी में गिरी कार, 3 लोगों की मौत

WhatsApp Icon Join Youtube Channel

शिमला, एजेंसी। हिमाचल प्रदेश में बारिश की वजह से दुश्वारियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. अब सड़क धंसने से हादसा हुआ है. एक कार नदी में गिर गई है और तीन लोगों की मौत हो गई है. मामला हिमाचल प्रदेश के शिमला शहर से 100 किमी दूर रामपुर में पेश आया है. जानकारी के अनुसार, शिमला के रामपुर के शरण ढांक में सड़क धंसी है. यहां से गुजर रही कार 100 मीटर नीचे गिरी है. पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने नदी में उतरकर शवों को निकाला है. पूरी की पूरी सड़क ही धंस गई है. हिमाचल की एडीजीपी सतवंत अटवाल ने बताया कि ननखड़ी-नीरथ रोड पर सड़क धंसी है और रोड ब्लॉक हो गया है। शिमला पुलिस ने बताया कि मंगलवार सुबह सूचना मिली थी कि नीरथ-ननखड़ी-पंडाधार संपर्क मार्ग पर शरण ढांक में सड़क धंसने के कारण गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हुई है. कार वैगनार में वीर सिंह (40) पुत्र स्वर्गीय प्रताप सिंह, गांव बनोला, बड़ाच (ननखड़ी), हिम्मत सिंह (28) पुत्र स्वर्गीय सबीर दास (गांव उपरोक्त), रतन (50) पुत्र स्वर्गीय श्री हरि सिंह, गांव दानेवटा (ननखड़ी) सवार थे. तीनों की घटना में मौत हो गई. शवों को नदी किनारे से एनडीआरएफ, स्थानीय पुलिस और फायर विभाग की मदद से खाई से निकाला गया है.गौरतल है कि रामपुर और आसपास में एक महीने में तीसरा हादसा है. 30 दिन में यहां पर 10 लोगों ने जान गंवाई है. इससे पहले, रामपुर के पास नोगली में 12 जुलाई को एक कार सकड़ धंसने से सतलुज नदी में गिर गई थी. इसमें सवार चारों लोग लापता हैं. उधर, रामपुर के निरमंड में भी शादी के बाद बहन को विदा कर लौट रहे भाई सहित चार लोगों की मौत हो गई थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button