जबलपुर

अभिलाष ने दिया 100 दिन के काम का ब्यौरा, रोप-वे प्रोजेक्ट और ओवरब्रिज को बताया बड़ी उपलब्धि

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

जबलपुर, यशभारत। बीजेपी विधायक एक-एक करके अपने 100 दिन के कार्यकाल का लेखा-जोखा पेश कर रहे हैं। इसी कड़ी में उत्तर मध्य विधानसभा के विधायक अभिलाष पांडे ने अपनी 100 दिन की उपलब्धियों का ब्यौरा प्रस्तुत किया, जिसमें आईटीआई से दीनदयाल चौक तक के ओवरब्रिज को स्वीकृति, 23 करोड़ की लागत से सड़क और नालियों के निर्माण के साथ-साथ उत्तर मध्य विधानसभा में रोप-वे प्रोजेक्ट के बारे में विधायक ने जानकारी दी।

इसके अलावा विधायक अभिलाष पांडे ने बताया कि आचार्य विद्यासागर महाराज की स्मृति में डोंगरगढ़ में भव्य स्मारक बनाने उन्होंने छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री को पत्र लिखा है, वहीं शहर में भी आचार्य श्री की स्मृति में स्मारक बनाए जाने का प्रयास करने की बात उन्होंने कही।

 

Related Articles

Back to top button