मामूली विवाद पर युवक पर चाकू से हमला, चार आरोपियों पर मामला दर्ज

मामूली विवाद पर युवक पर चाकू से हमला, चार आरोपियों पर मामला दर्ज
भोपाल यशभारत: राजधानी के अरेरा हिल्स थाना इलाके में मामूली विवाद को लेकर एक युवक पर चाकू से जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना बीती देर रात महाबली गेट के पास हुई। पीड़ित युवक राज शर्मा का विवाद गजानंद, मनीष, गणेश और संजय नामक चार लोगों से हो गया। बताया जा रहा है कि यह मामूली कहासुनी देखते ही देखते इतना बढ़ गई कि चारों आरोपियों ने मिलकर राज शर्मा पर चाकू से हमला कर दिया। चाकू के वार से राज शर्मा को गंभीर चोटें आई हैं।
अरेरा हिल्स पुलिस ने फरियादी राज शर्मा की शिकायत पर चारों आरोपियों के खिलाफ चाकूबाजी और धमकी देने का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।







