धोखाधड़ी और उत्पीड़न की शिकार महिला ने खटखटाया पुलिस का दरवाजा
विक्रेता पर दुकान का नामांतरण न करने और धमकी देने का आरोप

जबलपुर यशभारत। रांझी क्षेत्र की एक व्यवसायी महिला अनुश्री यादव ने थाना रांझी में शिकायत दर्ज कराई है कि उनके साथ दुकान खरीद-फरोख्त के सौदे में धोखाधड़ी की गई है और अब उन्हें मानसिक एवं शारीरिक रूप से परेशान किया जा रहा है।
शिकायत में अनुश्री यादव ने बताया कि उन्होंने वर्ष 2020 में कैलाश केसरवानी एवं अनिल केसरवानी से रांझी स्थित एक दुकान का सौदा ₹50 लाख में किया था। अनुबंध के अनुसार उन्होंने ₹33 लाख की राशि RTGS से और ₹17 लाख के चेक विक्रेताओं को दिए थे। इसके बावजूद आज तक दुकान का नामांतरण उनके नाम नहीं किया गया।
उन्होंने आगे बताया कि 24 जुलाई 2025 को ₹25 लाख की अतिरिक्त राशि विक्रेताओं को RTGS के माध्यम से दी गई थी, जिसके बाद उन्हें दुकान का कब्जा दे दिया गया था। कब्जा मिलने के बाद कैलाश केसरवानी को एक माह के लिए ₹200 प्रतिदिन किराये पर दुकान से 10 फीट दूर चाट का ठेला लगाने की अनुमति दी गई थी, लेकिन अब वह व्यक्ति न तो किराया दे रहा है और न ही ठेला हटाने को तैयार है।
अनुश्री यादव का आरोप है कि कैलाश केसरवानी जानबूझकर उनकी दुकान के सामने ठेला लगाकर गंदगी फैलाता है और व्यापार में बाधा डालता है। जब भी उसे हटाने को कहा जाता है, वह गाली-गलौज करता है और धमकी देता है कि “जो करना है कर लो।”
महिला ने यह भी बताया कि इससे पहले भी उन्होंने दोनों व्यक्तियों की धोखाधड़ी की शिकायत थाना रांझी में दर्ज कराई थी, परंतु अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने पुलिस प्रशासन से अनुरोध किया है कि आरोपियों पर शीघ्र उचित कार्रवाई की जाए ताकि वे बिना भय और दबाव के अपना व्यापार संचालित कर सकें।
थाना प्रभारी रांझी ने बताया कि आवेदन प्राप्त हो गया है और मामले की जांच की जा रही है।






