सुरक्षा के कड़े पहरे के बीच धड़ल्ले से बनाया जा रहा था वोट डालने का वीडियो
भाजपा के दो नेताओं के खिलाफ एफआईआर के निर्देश

भाजपा के दो नेताओं के खिलाफ एफआईआर के निर्देश
मतदान करने का वीडियो बनाकर वायरल करने वाले 2 के खिलाफ एफआईआर के निर्देश
मामला संज्ञान में आने के बाद कलेक्टर ने अपनाया कड़ा रूख
जबलपुर,यशभारत। मतदान की गोपनीयता भंग करने के मामलों में कलेक्टर दीपक सक्सेना ने सख्त कार्यवाही की है। पहले पीठासीन अधिकारी के निलंबन की तो अब जमा खान और उवेश अंसारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने कलेक्टर ने निर्देश जारी किए हैं। जानकारी के अनुसार जमा खान, उवेश ने मतदान करने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया था जिसके बाद कलेक्टर ने एफआईआर के निर्देश दे दिए हैं। जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार लोक प्रतिनिधिनित्व अधिनियम-1951 के प्रावधानों का उल्लंघन करने पर दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज होगी। दोनों के द्वारा उत्तर मध्य विधानसभा के मतदान केंद्र क्रमांक 61 और 83 पर मतदान करने का वीडियो बनाया गया था और फिर इसे वायरल किया गया था।
कड़े पहरे के बीच कैसे ले गए अंदर मोबाइल…
जानकारों का कहना है कि एक तरफ पुलिस , सुरक्षा बल मतदान केंद्रों में हर तरफ नजर बनाए हुए था लेकिन फिर ऐसे में जमा खान और उवेश खान अपना मोबाइल मतदान केंद्र के अंदर कैसे ले गए। मतलब सुरक्षा में कहीं न कहीं प्रशासन की भी चूक है कि इनको मोबाइल अंदर ले जाने कैसे मिला। यानि दोनों की चैकिंग हुई ही नहीं।
०००००००००००००