4 घंटे से खड़ी गाड़ी ने लगवाया घंटों जाम

जबलपुर यश भारत। शहर में आम हो चुकी जाम की समस्या से लोगों को निजात मिलती नहीं दिख रही। कहीं यातायात व्यवस्था की खामियों के कारण तो कहीं वाहन चालकों की लापरवाही के कारण चाहे जब जाम लग जाता है और फिर लोग घंटो परेशान होने मजबूर हो जाते हैं। ऐसा ही एक वाक्या बुधवार की शाम सराफा से खटीक मोहल्ला की ओर जाने वाले मार्ग पर उस समय नजर आया जब सड़क पर खड़ी एक बिना नंबर की लाल गाड़ी के कारण इस मार्ग पर आने जाने वालों को करीब 4 घंटे तक परेशानी का सामना करना पड़ा। आश्चर्य की बात तो यह है कि इतनी लंबे समय तक जाम लगने के बाद भी ना तो वहां कोई पुलिस पहुंची और ना ही कोई यातायात कर्मी जो यातायात को व्यवस्थित करा पाता। लोग बिना नंबर की लाल कार के मालिक के संबंध में भी पतासाजी करते रहे लेकिन उसका कोई पता ना चल पाया जिसके कारण लोग परेशान होते रहे। शहर की तंग गलियों में भी अब लोगों को जाम की समस्या से दो-चार होना पड़ रहा है।