उड़द की फसल की रखवाली करने गया किशोर खेत में मिला घायल, बाद में हुई मौत

उड़द की फसल की रखवाली करने गया किशोर खेत में मिला घायल, बाद में हुई मौत
खेत में घायल अवस्था में मिला था युवक
जबलपुर, यश भारत। गोसलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिलुहा में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार, 17 वर्ष 10 माह का एक नाबालिग युवक शनिवार सुबह अपने खेत में उड़द की फसल की तकवारी करने गया था। जब उसके बड़े पिता रवि कटारे खेत पर पहुंचे तो उन्होंने युवक को गंभीर रूप से घायल अवस्था में पाया।
परिजन तत्काल युवक को जबलपुर के आशीष हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान सुबह करीब 8:30 बजे डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलने पर गोसलपुर थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और खेत का निरीक्षण किया। प्रारंभिक जांच में मृतक के शरीर पर कई जगह गंभीर चोट के निशान मिले हैं, जिससे संदेह है कि युवक के साथ कोई आपराधिक वारदात हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।







