शराब तस्करी का नया तरीका! फूड डिलीवरी बॉय बनकर कर रहा था शराब की सप्लाई
एक युवक गिरफ्तार,एक अन्य फरार

जबलपुर यश भारत। पुलिस ने सोमवार को एक चौंकाने वाली कार्रवाई करते हुए शराब तस्करी का नया तरीका उजागर किया है। थाना रांझी पुलिस ने व्हीकल स्टेट मैदान क्षेत्र से एक युवक को गिरफ्तार किया जो फूड डिलीवरी बॉय की वर्दी पहनकर अवैध देशी शराब की सप्लाई कर रहा था। पुलिस ने आरोपी के पास से 339 शीशियां देशी शराब जब्त की हैं, जबकि उसका एक साथी फरार है।
थाना प्रभारी उमेश गोल्हानी के अनुसार, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक युवक फूड डिलीवरी एजेंसी की ड्रेस पहनकर शराब की खेप लेकर जा रहा है। सूचना के बाद थाना रांझी की टीम ने इलाके में घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा। तलाशी लेने पर उसके डिलीवरी बैग में देशी शराब की 339 छोटी बोतलें बरामद हुईं।
पकड़े गए युवक की पहचान अभय जायसवाल के रूप में हुई है, जबकि उसका साथी देवू अन्ना मौके से फरार हो गया। पुलिस फरार आरोपी की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। जांच में खुलासा हुआ है कि अभय जायसवाल लंबे समय से फूड डिलीवरी बॉय का भेष धारण कर शराब की अवैध तस्करी कर रहा था। वह बाइक से अलग-अलग इलाकों में ऑर्डर देने के बहाने शराब पहुंचाता था। इस नए तरीके से वह पुलिस और आबकारी विभाग की निगरानी से बचने की कोशिश कर रहा था।
थाना प्रभारी उमेश गोल्हानी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है और आगे की विवेचना जारी है। उन्होंने कहा कि,“शराब तस्करी करने वाले अब फूड डिलीवरी जैसी सेवाओं की वर्दी और पहचान का दुरुपयोग कर रहे हैं, लेकिन पुलिस ऐसे तत्वों पर पूरी तरह सतर्क है।”







