चलती यात्री बस के अचानक निकल गए पहिये, होशंगाबाद रोड पर बड़ा हादसा टला

चलती यात्री बस के अचानक निकल गए पहिये, होशंगाबाद रोड पर बड़ा हादसा टला
बालाघाट से इंदौर जा रही बस, बावड़ियाकलां ब्रिज के पास हुई घटना; सभी यात्री सुरक्षित
भोपाल, यशभारत। राजधानी के होशंगाबाद रोड पर सोमवार दोपहर एक बड़ा हादसा टल गया। बालाघाट से इंदौर जा रही एक यात्री बस के अचानक पहिये निकल गए। यह घटना बावड़ियाकलां ब्रिज के पास हुई, जब बस में कई सवारियां मौजूद थीं। गनीमत यह रही कि बस चालक ने समय रहते सूझबूझ दिखाई और बस को नियंत्रित कर लिया, जिससे किसी भी यात्री को गंभीर चोट नहीं आई।
बीच सड़क पर खड़ी हो गई बस
प्राप्त जानकारी के अनुसार, निजी यात्री बस बालाघाट से यात्रियों को लेकर इंदौर जा रही थी। होशंगाबाद रोड पर बावड़ियाकलां ब्रिज के नजदीक बस के पिछले पहिये अचानक निकलकर अलग हो गए। पहिये निकलते ही तेज आवाज के साथ बस सड़क के बीचों-बीच असंतुलित होकर खड़ी हो गई।
घटना के समय बस में मौजूद यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हालांकि, चूंकि बस की गति नियंत्रित हो गई थी, इसलिए सभी यात्री सुरक्षित बच गए। दुर्घटना के बाद तत्काल सभी यात्रियों को बस से बाहर निकाला गया।
यातायात हुआ प्रभावित
बस के बीच सड़क पर खड़े हो जाने के कारण होशंगाबाद रोड पर कुछ देर के लिए यातायात प्रभावित हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस और यातायात कर्मियों ने व्यवस्था संभाली और बस को किनारे करने के प्रयास शुरू किए।







