नेपाल में नई सरकार के गठन के लिए आज आर्मी हेडक्वाटर में होगी मीटिंग
सुशीला कार्की का नाम सबसे आगे

काठमांडू एजेंसी। भारत के पड़ोसी देश नेपाल में गत 3 सितंबर को सरकार ने फेसबुक, व्हाट्सअप, इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया ऐप्स पर बैन लगा दिया था। इसके विरोध में युवाओं का प्रदर्शन इतना हिंसक हो गया कि पुलिस को आंसू गैस के गोले तक छोडऩे पड़े। प्रदर्शनकारी हिंसक होते हुए संसद भवन तक पहुंच गए। पुलिस और प्रदर्शनकारियों में काफी हिंसक भिडंत हुई। अभी तक प्रदर्शन में 19 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 200 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। सरकार ने बैन हटाने का फैसला भी ले लिया, लेकिन प्रदशर्नकारी सड़कों से हटने को तैयार नहीं हैं। अब उन्होंने पीएम के इस्तीफे की मांग कर दी है। सरकार ने सुरक्षा को देखते हुए राजधानी काठमांडू में सेना की तैनाती कर दी है।
पीएम केपी शर्मा और राष्ट्रपति के घरों में आगजनी और तोडफ़ोड़
सेना ने बयान जारी कर कहा है कि वर्तमान प्रतिकूल परिस्थितियों का अनुचित लाभ उठाकर कुछ समूह नागरिकों और सार्वजनिक संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं, लूटपाट और आगजनी कर रहे हैं। नेपाल सेना एक बार फिर ऐसी गतिविधियों में शामिल न होने का आग्रह करती है। कहा कि अगर ऐसी गतिविधियां नहीं रुकीं, तो नेपाल सेना और सभी सुरक्षा एजेंसियां, अपनी मुख्य जिम्मेदारी के रूप में डटी रहेंगी। कहा कि हम पूरे देश से सहयोग की भी अपील करते हैं।
भारतीय दूतावास ने ज़ारी की ऐडवाइज़री
नेपाल में विकसित हो रहे हालात को देखते हुए, भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे स्थिति स्थिर होने तक नेपाल की यात्रा स्थगित कर दें। नेपाल के अधिकारियों और काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास द्वारा जारी स्थानीय सुरक्षा सलाह का पालन करने की भी सलाह दी जाती है। किसी भी सहायता की आवश्यकता होने पर, कृपया काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास के निम्नलिखित हेल्पलाइन नंबरों पर कॉल करें।
बिहार की सीमा से लगी नेपाल के धनुषा जिले की कैलाली जेल पर प्रदर्शनकरियों के हमले के बाद जेल ब्रेक की घटना घटी है। इसके बाद सीतामढ़ी से लगे बिहार के भीठा मोड और जनकपुर की सीमा को सील कर दिया गया है। एसएसबी ने पूरी तरीके से सीमा पर चौकसी बढ़ा दी है।
नेपाली जेल तोड़कर भागे 12 कैदी यूपी बॉर्डर पर अरेस्ट
नेपाल में महराजगंज से लगे नेपाल वाले हिस्से में बुधवार को फिर से हिंसा भड़क गई। सरकारी दफ्तर को उपद्रवियों ने आग के हवाले कर दिया। कुछ जगह पर तोडफ़ोड़ भी की गई है। नेपाल से लगी यूपी की 600 किमी सीमा पर चौकसी बढा दी गई है। नेपाल की जेल से भागे 12 कैदियों को सेना ने हिरासत में लिया है। महराजगंज के सोनौली बॉर्डर से 4 और सिद्धार्थनगर के खुनवा बॉर्डर से 8 कैदियों को पकड़ा है। भारतीय सुरक्षा एजेंसियां कैदियों से पूछताछ कर रही हैं।
सिद्धार्थनगर के अलीगढ़वा बॉर्डर पर शाम 5 बजे से सुबह 7 बजे तक कर्फ्यू रहेगा। लखीमपुर, महराजगंज और बहराइच में बॉर्डर सील होने की वजह से भारत के 500 से ज्यादा ट्रक ड्राइवर नेपाल के हिस्से में फंस गए हैं। उन्हें डर सता रहा कि हिंसा में उनके ट्रक न फूंक दिए जाएं।







